ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी डिपो से ओमप्रकाश हुसैनपुर निरीक्षक पद से लगभग 33 वर्ष की सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हुए । रोडवेज की ओर से बस स्टैंड परिसर में स्मृतिचिन्ह भेंटकर फूलमालाओं से सम्मान किया गया। उपस्थित सभी साथियो ने इनके कार्य व्यवहार की प्रशंसा की एवम इनके आगामी जीवन के स्वस्थ एवं सुखमय होने की कामना की। इस शुभ अवसर पर ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्प्लॉइज फैडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान एवं रोडवेज एससी एम्प. संघर्ष समिति ऑफ हरियाणा के सरंक्षक भगतसिंह साम्भरिया, जिला प्रधान आरपी सिंह दहिया, मैनेजर राधेश्याम, इंस्पेक्टर कर्ण सिंह नाहरवाल, इन्स्पेक्टर गजराज सिंह बूढ़पुर, इंस्पेक्टर रामनिवास खटावली, इंस्पेक्टर मक्खन सिंह बूढ़पुर, इंद्र सिंह मेहरा, लालाराम गोमला, बंशीराम, हुकमचंद, सुरेन्द्र, परमेश, विकाश, कर्मबीर, साहब सिंह, बलवान सिंह, वेदप्रकाश, सुधीर, ईश्वर, बिजेंद्र सिंहआदि ने पंचशील पटका पहनाकर, मोमेंटो एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें