Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने अपने बावल आवास पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी


रेवाड़ी, 1 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने शनिवार को अपने बावल आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने मंत्री को सामूहिक समस्याओं से अवगत कराया जिसमें विकास कार्यों से लेकर अन्य मांगे थी।  सहकारिता मंत्री ने सभी की समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने दफ्तरों में भी आने वाली समस्याओं का शीघ्रता से समाधान कराना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बिना किसी वजह से  चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि तमाम शिकायतों का समयबद्ध सीमा में समाधान किया जाए। मंत्री ने कहा बरसात का मौसम है, सडको पर पानी न भरे इसके लिए सिविर व नाले साफ रखें। शिक्षा नीति को भी सराहा : सहकारिता मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति 2020 का स्वागत करते हुए नई शिक्षा नीति लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह नीति भारतीय संस्कृति, गौरवशाली इतिहास की नींव पर आधारित है। यह नीति सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी है, इसमें प्राचीनता और नवीनता का सम्मिश्रण है | उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में राष्ट्रीयता और क्षेत्रीयता दोनों का समावेश है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत करने वाली माटी की सुगंध से युक्त है। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति में विज्ञान के साथ कला और संगीत को जोड़ा गया है। अब विज्ञान और तकनीक से जुड़े विद्यार्थी भी कला की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की भी शुभकामनाएं दी।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें