रेवाड़ी, 7 अगस्त। नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के तत्वाधान में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सेल्फी तिरंगा अभियान शुरू किया जा रहा है। जिला युवा समन्वयक मोनिका नांदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना से आजादी पाने का संकल्प लेने का अभियान है। उन्हें बताया कि नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा लोगों को स्वयं तिरंगा बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और लोगों द्वारा इस तिरंगे पर अपना नाम और एक सामाजिक संदेश लिखकर सेल्फी लेकर व्हट्सअप नंबर 9991877951, 9999249046, 8053430016, 9416373692 पर व्हट्सअप करें।
मोनिका नांदल ने बताया कि 10 बेहतर सेल्फी को ई-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद दो हजार सेल्फी प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें