Rewari News : 15 सितम्बर तक मनाया जाएगा मत्स्य पखवाड़ा : डीसी यशेन्द्र सिंह

रेवाड़ी, 28 अगस्त। मत्स्य पालन विभाग द्वारा जिले के सभी मत्स्य पालकों के लिए मुफ्त बीमा एवं मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाएगे. उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला मत्स्य विभाग द्वारा जिले में 15 सितंबर 2020 तक मत्स्य पखवाडा मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के सभी मत्स्य पालकों के लिए मुफ्त बीमा एवं मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंगे, जिसके तहत प्रत्येक मत्स्य किसान के लिए एक लाख पचास हजार प्रति हेक्टेयर से मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा तीन लाख रूपये तक होगी। जिला मत्स्य अधिकारी जय गोपाल वर्मा ने बताया कि मत्स्य पालकों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पंचायत द्वारा जारी की गयी चार नंबर रसीद, पट्टा रजिस्टर की सत्यापित फोटोस्टेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, तीन फोटो के साथ मत्स्य पालन विभाग के कार्यालय मकान नंबर 15, सिविल लाइन, कृष्णा नगर, रेवाड़ी में जमा करवाएं। इस कार्यालय द्वारा उक्त सभी मत्स्य पालकों के केस निर्धारित करके बैंको में भेज दिए जायेंगे एवं जिन मत्स्य पालकों ने अपनी जमीन में तालाब खोद रखे है, उन्हें जमीन की फर्द, एक्स-सजरा, पट्टानामा, तीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उसके बाद मत्स्य पालको को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा, इसके अलावा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक मत्स्य पालक का मत्स्य पालन विभाग की तरफ से पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें