ग्राम समाचार, पथरगामाः- वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार अंचलाधिकारी राजू कमल के निर्देश पर शनिवार की संध्या आईआरबी और गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के साथ अंचल नाजिर शशांक शेखर ने पथरगामा-महागामा मुख्य पथ पर बाबा भगीरथ ग्राम मोड़ उर्फ तरडिहां मोड़ पर मास्क जांच अभियान चलाया।मास्क जांच अभियान के तहत संध्या 6:15 तक कुल 13 लोगों का चालान काटा गया।लोगों को मास्क पहनने का नसीहत भी दिया गया।कुछ दो पहिया वाहन चालक चालाकी बरतते हुए पुलिस दल को देखते ही तीन सवार में से एक सवार उतार कर गाड़ी पार कर चालान से जान बचाता हुआ देखा जा रहा था।पुलिस को देखकर पहले ही मास्क पहनकर दो पहिया वाहन निकलते चले।हालांकि प्रशासन के द्वारा बार-बार समझाए जाने पर लोगों में मास्क पहनने के लिए जागरूकता दिखने लगी है।
-:अमन राज, पथरगामा:-
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें