Pakur News: आकाशीय बिजली से बचाव को बरते सावधानी- उपायुक्त




ग्राम समाचार पाकुड़, ब्यूरो रिपोर्ट:-   बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है। इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है। सामान्यता बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छीपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं। 

गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि जिलेवासी बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें। उन्होंने आम लोगों से अपील कि है कि वे घर से बाहर न निकले। ज्यादा जरूरी हो , तो ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं, तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे - ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है।

*वज्रपात से बचने के उपाय निम्न हैं:- 

*बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है|

*घरों में तड़ित चालक लगवाएं|

*बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें|

*यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं|

*टेलीफोन, बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें|

*किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं।

  -:राजेश पाण्डेय, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:-

*यदि जंगल में हैंए तो बौने ;कम ऊंची पेड़द्ध और घने पेड़ों के नीचे जाएं|

*गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं|

*नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें|

*बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें|

*घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे का इस्तेमाल करें|

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें