Pakur News: लिट्टीपाड़ा डीडीसी ने मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने शुक्रवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बांडू पंचायत के बांडू गांव में टीसीबी एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आमबगानी का निरीक्षण किया। मौके पर पंचायत सेवक से कितने एकड़ में आम की बागवानी की गई है इसकी जानकारी ली। योजना से संबंधित पट्ट पर योजना की जानकारी नहीं लिखी हुई थी। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत सेवक को अविलंब योजना की विस्तृत जानकारी लिखवाने का निर्देश दिया। बागवानी में लगाए गए आम के पौधों की फीडिंग सही से नहीं करने को लेकर भी उसे और मिट्टी डालकर दुरुस्त करने को कहा। उप विकास आयुक्त ने बांडू गांव में ही सबरी मरांडी के भूमि पर चल रहे टीसीबी कार्य का निरीक्षण किया जहां मौके पर 18 श्रमिक काम कर रहे थे। उप विकास आयुक्त ने श्रमिकों से काम कब से चल रहा है उसकी जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने निरीक्षण क्रम में विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में बांडू पंचायत के गुडित हांसदा के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया। आवास में लिंटर से ऊपर का कार्य हो गया था। छत ढ़लाई के लिए पटरा कार्यस्थल पर गिराया गया था। डीडीसी ने लाभुक से बात की एवं आवास का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा। आगे,पंचायत कार्यालय के समीप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी ने पंचायत कार्यालय का ताला बंद रहने को लेकर पंचायत सचिव को फटकार लगाई। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। लंबित पीएम आवास योजनाओं की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर पूरा करने को कहा। उप विकास आयुक्त ने सोनाधनी पंचायत के मुड़की गांव में लगाए गए आम की बागवानी का निरीक्षण किया जहां मजदूर बागवानी घेरने का काम कर रहे थे। विकास आयुक्त ने लगाए गए पौधों, जमीन के मालिक आदि की जानकारी पंचायत सचिव से ली। उन्होंने दिए गए मार्ग दर्शन के अनुसार बागवानी लगाने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने नावाडीह पंचायत के रंगा डूंगरी टोला में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुक से योजना वर्ष की जानकारी ली। जिस पर बताया कि योजना वित्तीय वर्ष 18 -19 की है। लघु द्वारा बताया गया कि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति को राशि दी गई है। इस पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ पंकज रवि को संबंधित पंचायत सेवक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया। संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर अभिलंब आवास निर्माण के लिए सामग्री उपलब्ध कराने अथवा उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट़्टीपाड़ा के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें