Pakur News: जिला प्रशासन का आदेश का पालन करते हुए नमाज ईद उल अजहा अदा की गई

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला प्रशासन का आदेश का पालन करते हुए नमाज ईद उल अजहा अदा की गई !!  लोक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन अनुरोध का पालन करते हुए शनिवार को शहर में ताती पड़ा ईस्ट ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज सामाजिक दूरी के सात इस्लाम समेत पांच लोगों ने शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में अदा की  हरिण्डगा बाजार जामा मस्जिद के इस्लाम मौलाना कुर्बान अली ने नमाज ईद उल अजहा  अदा कराई  मौके पर मौलाना अली ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गार्ड लाइन पर अमल करते हुए 5 लोगों ने नमाज ईद उल अजहा अदा की अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह इस दिन के बरकत से कोरोना वायरस को पूरी दुनिया से खत्म करें   उन्होंने कहा कि जो लोग इस बीमारी में मुबतल्ला है अल्लाह इनको इस बीमारी से निजात दे और सेहत आब करें  मौलाना अली ने लोगों से अपील की लोग अपने घरों में नमाज अदा करें साथ ही साथ जानवर के कुर्बानी करते वक़्त पड़े के  ख्याल रखें  जानवर के खून और बेकार चमड़ो को इधर उधर ना फेंके  बल्कि उनको मिट्टी में दफन कर दे उन्होंने लोगों से अपील की के कुर्बानी के सिरनी को बांटते वक्त  ढककर बांटे सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उस पर अमल करें  बेवजह भीड़ भाड़ ना लगाएं खुद का बचाव ही मर्ज से बचाव है अली ने लोगों को कुर्बानी के मुबारक बाद पेश करते हुए अमन और भाईचारा कायम करने की सलाह दी।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें