ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया संत पॉल स्कूल पाकुड़िया के परिसर में बुधवार को झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राँची के तत्वावधान में जिला इकाई पाकुड़ की ओर से वैश्विक कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 के योद्धाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कोरोना काल मे सक्रिय रहे अधिकारियों , सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर निजी विद्यालय के निदेशक,प्राचार्य संचालक प्रखंड अध्यक्ष गब्रियल मुर्मू,सचिव अपूर्वा दत्ता कार्नेलियस मुर्मू ,अनिल हाँसदा,हेमन्त हाँसदा, महेन्द्र कुमार साह, राजेश कुमार भगत,मोजेश मरांडी ,कालीदास मराण्डी, रमेश किस्कू,श्रीतन मुर्मू,सलभातर मराण्डी,स्लेस्टिन टुडू, मनीराम मराण्डी, बिजय टुडू जय दत्ता, राजकुमार भगत,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भगत,एरेट चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अलेक्स साम,हिरणपुर के सचिव अभिजीत सेन सहित अन्य को प्रशस्ति-पत्र , अंग वस्त्र ,सेनेटाइजर, मास्क एवं साबुन देकर सम्मानित किया गया ।प्रदेश की ओर से एसोसिएशन के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह ने पत्रकार बन्धुओं सहित एसोसिएशन के समस्त जिला इकाई के टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में सराहनीय कार्य हेतु साधुवाद दिया।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें