Pakur News: डीसी–एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

 ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है  रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में दस अगस्त से लेकर चार दिनों तक जिला पुलिस जवानों, होमगार्ड एवं जैप जवानों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया गुरुवार को संपन्न हुए परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने किया। उन्होंने झंडात्तोलन भी किया और तिरंगे को सलामी भी दी। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा - निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी संजय सिंह, एसडीपीओ पाकुड़ आशोक कुमार सिंह, उप समाहर्ता राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, टाउन थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो कि, कोरोना वायरस (कोविड–19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम से स्कूली बच्चों को दूर रखा गया है। इस बार परेड में किसी भी विद्यालय के बच्चे शामिल नहीं होंगे। परेड में केवल जिला पुलिस के जवान, जैप जवान व होम गार्ड के जवान ही शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सीमित संख्या में ही लोग कार्यक्रम स्थल पर शामिल होंगे।



Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें