Pakur News: ई- रात्रि चौपाल के माध्यम से उपायुक्त ने की गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत

ग्राम समाचार, पाकुड़। कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने इत्यादि गाईडलाइन का अनुपालन करते हुए कार्यक्रमों/गतिविधियों का होगा क्रियान्वयन उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आज पाकुड़ जिले में  गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान 8 से 15 अगस्त 2020 (1 हफ्ते) तक चलेगा। अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंड, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों/ गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कोविड19 के संक्रमण को देखते हुए अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने सहित कोविड-19 से संबंधित जारी गाइडलाइंस का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा, ताकि अभियान के दौरान भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से ई- रात्रि चौपाल के माध्यम से जिले के सभी मुखिया के साथ मुखातिब होते हुए   गंदगी मुक्त भारत अभियान  का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं गांव में कार्यक्रमों/गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सभी कार्यक्रमों के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम के तहत  9 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करते हुए जमा किए गए प्लास्टिक का उचित पृथ्वीकरण किया जाएगा  10 अगस्त को श्रमदान के माध्यम से ग्राम पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थानों/प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई की जाएगी। 11 अगस्त को ग्राम में सुंदर एवं आकर्षक दीवार पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित होगा।  12 अगस्त को जन सहभागिता के माध्यम से सभी गांव में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा।  13 अगस्त को ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी तिथि को गंदगी मुक्त मेरा गांव  विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के बच्चे भाग ले सकेंगे। 14 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता एवं सैनेटाइजेशन का अभियान चलेगा। वहीं 15 अगस्त 2020 को सभी गांव में आमसभा के माध्यम से खुले में शौच मुक्त प्लस ग्राम की घोषणा की जाएगी। आज के इस ई रात्री चौपाल  में  उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार  जिला समन्वयक सुमन मिश्रा जिला परामर्शी इमरान आलम जिला परामर्शी रितेश कुमार एवं सभी प्रखंड समन्वयक,कनीय अभियंता, सभी मुखिया, जलसहिया अन्य उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें