अधिकतर बहने ऑनलाइन राखी खरीद रही, ऑनलाइन साइट्स काफी मददगार साबित हुए
ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया शिवहर-वैश्विक कोरोना काल में चाहे किसी भी धर्म का कोई भी पर्व हो सभी प्रभावित हुआ है, करोना काल का भेंट चढ़ रहा भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्यौहार पर बाजारों में रौनक बढ़ाने वाली राखी की दुकानें भी प्रभावित हुआ है। गौरतलब हो कि हिंदू श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाला राखी का त्यौहार जो भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाने वाला है, वह भी कोरोना का भेट चल रहा है। लॉकडाउन के कारण आवश्यक सामग्रियों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं जिस कारण राखी की भी दुकानें बाजारों में बंद है राखी बेचने वाले दुकानदार ने चोरी-छिपे करके कुछ दुकान खोली है तथा उसने बताया है कि हम लोग क्या करें इस बार माल बाहर से नहीं लाए हैं जो पिछले साल का बचा हुआ था उसी राखी को हम लोग निकालने की तैयारी में है पर कोरोना महामारी के चलते बाजारों में ग्राहक नहीं आ रही है। कुछ ग्राहक से क्या होगा। गौरतलब हो कि इस बार भाइयों की राखी भेजने का ट्रेंड भी बदल गया है, लॉकडाउन के कारण स्पीड पोस्ट, कोरियर सेवा, डाक सेवा बंद है ऐसे में जागरूक बहन ऑनलाइन साइड से राखियां भाइयों को भेज रही है ऑनलाइन साइट इस समय काफी मददगार साबित हुआ है।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें