ग्राम समाचार, पाकुड़। स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमकुम सेन ने संघ लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में पूरे देश मे 306वां स्थान लाकर अपने परिवार, विद्यालय, शहर एवं जिला का नाम रौशन किया। बैंक कॉलोनी की रहने वाली कुमकुम सेन के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, ने सत्र 2006-07 में इस विद्यालय से वर्ग दशम की परीक्षा 90% से अधिक अंको से उतीर्ण की। प्राचार्य डॉ विजय कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार उनके इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाइयां देती है। प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने बताया कि कुमकुम के इस सफलता से दूसरे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी एवं पहाड़ों की गोद मे बसा हुआ इस पाकुड़ शहर के अन्य बच्चे भी इसी तरह अपने एवं अपने जनपद के नाम हमेशा रौशन करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि डी ए वी ने हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में इस देश के छात्रों का मदद करता आया है। भारत सरकार के नई शिक्षा नीति का डी ए वी परिवार समर्थन करता है एवं आशा करता है कि इस शिक्षा नीति के कारण गुणवत्ता शिक्षा प्रसार को बल मिलेगा।
ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें