Pakur News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के सभी प्रखंडों में अजातशत्रु,उदारवादी,लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक,राष्ट्रवादी कवि कुशल प्रशासक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर मनाई। जिला नेतृत्व  के निर्देशानुसार आज मतदान केंद्र संख्या 425,426,427 पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में नगर परिषद पाकुङ की अध्यक्ष सम्पा साहा,मतदान केंद्र के संयोजक सोहन मंडल,मनोरमा देवी सुशील साह,मोनू जायसवाल,कैलाश मध्यान,भाजपा नेता हिसाबी राय आदि उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से बाजपेयी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया एवं अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी तथा अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे,भारत माता की जय का जयघोष किया। श्रद्धांजलि के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 2018 में दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में आज ही के दिन निधन हो गया था।देश के विकास में बाजपेयी जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।भारत को उन्होंने परमाणु शक्ति बनाया।एक नेता के रूप में सांसद के रूप में मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी हमेशा याद किए जाएंगे।अटल जी के कार्यकाल में पहली बार सुशासन को चरितार्थ होते देखा जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण व कारगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी।भाजपा नेता हिसाबी राय ने वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि अटल जी के पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन करता हूं,भारत के विकास और आम लोगों के लिए किए गए उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे।भारत के लिए उनके विचार भावी पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे।कार्यक्रम में सुनील सिंह चंद्रवंशी,पिंटू मंडल,राजेश प्रसाद,मिथिलेश मंडल,जीतू राम,गोपाल दिक्षित,गणेश साह,जितेंद्र सिंह,रंजीत राम मुरारी मंडल,कन्हैया रजक,मनोज सिंह,मिट्ठू तुरी,छोटू बनर्जी,मानिक राय,सुमन दास इत्यादि उपस्थित थे। 


ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें