Pakur News: वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरूप करें प्रदर्शन

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी  ने शुक्रवार को जिला स्तरीय साख समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शी समिति की बैठक की। वीडियो संवाद के माध्यम से विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त ने क्रमवार  वार्षिक ऋण योजना 31 मार्च 2020 एवं 30 जून 2020   तक की उपलब्धि की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। लक्ष्य के अनुरूप प्रदेर्शन करने को कहा। कुछ बैंकों की प्रगति काफी कम होने के कारण उपायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने अगले तिमाही तक लक्ष्य प्राप्ति करने को कहा। उन्होंने केसीसी की उपलब्धि पर भी संतोष प्रकट किया। साथ ही  बैंकों को लंबित आवेदन को गुणवत्ता के आधार पर निष्पादन  करने का कहा। उपायुक्त ने वित्तीय समावेशन के अंतर्गत  प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना, एमएसएमई, पीएमईजीपी  आदि के लिए बैंकों को सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने एसएचजी की प्रगति पर असंतोष प्रकट किया और बैंकों से कहा कि विभिन्न शाखाओं में भेजे गए आवेदन का त्वरित निष्पादन करें। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। आर सेटी के तहत किए गए कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। मौके पर एलडीएम मनोज कुमार, बैंक अधिकारी के के सिन्हा, आर सेटी के निदेशक जीवेन कुमार दत्ता समेत अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें