Pakur News: पाकुड़िया झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, सखी मंडलों एवं ग्राम संगठन की बैठक आयोजित की गई

ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़िया के सौजन्य से प्रखण्ड के सभी पंचायतों में शुक्रवार को सखी मंडलों एवं ग्राम संगठन की बैठक आयोजित की गई ।  मौके पर सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सखी मंडल की दीदियों को लॉकडाउन में उनके कार्यो की प्रशंसा एवम धन्यवाद हेतु भेजे गये पत्र को  सभी समूहों को बैठकों में पढ़ कर सुनाया गया ।  उक्त जानकारी देते हुए बीपीएम मो फ़ैज़ आलम ने बताया कि पत्र में लिखा हुआ है कि वर्तमान में कोविड-19 का खतरा टला नही है बल्कि बढ़ रहा है । ऐसे में हम सबको इसके प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत है । हाल ही में आपके द्वारा किये गए कार्य न केवल प्रशंसनीय है अपितु आपके साहस का परिचय कराते है ।बारिश के मौसम में कई अन्य संक्रमण की बीमारियों का भी खतरा रहता है,इसलिए आप सभी को साफ-सफाई व स्वच्छ पीने के पानी का एहतियात भी रखना होगा।ऐसे में छोटे बच्चो तथा बुजुर्गों के प्रति खान-पान व वर्षा से बचाव का अधिक ध्यान देना चाहिए।पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण विकास विभाग ने इस कठिन समय मे आपके सखी मंडल को आजीविका के बिभिन्न आयामो से जोड़ने का प्रयास किया है जिसमे प्रवासी भाई-बहनों को प्रमुखता से सम्मिलित किया जा रहा है।ग्रामीण विकास विभाग आपके कार्यो की न केवल सराहना करता है वरन कई अतुलनीय कार्य जैसे मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालन,मिशन सक्षम का सर्वे,फलदार पौधे का वृक्षारोपण,मास्क उत्पादन आदि के प्रति अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करता है।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया



Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें