Pakur News: महेशपुर नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में 2 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार को 30 अगस्त की रात में एक 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। वही नाबालिक बच्ची की मां के लिखित आवेदन पर बीते कल रविवार देर शाम को स्थानीय थाने में 3 नामजद प्राथमिकी अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज की गयी थी। उधर नाबालिक को मेडिकल हेतु पाकुड़ भेजी गई है। नाबालिक बच्ची के मां ने आवेदन में उल्लेख किया है कि दिनांक 29 अगस्त रात 8 बजे वह लोग गांव में ही करमा पूजा में शामिल हुई थी। नाबालिक बच्ची भी पूजा में मौजूद थी। इसी दौरान बच्ची रात करीब 2 बजे मोबाइल लेकर अपने घर चली गई। घर जाने के बाद बच्ची फिर पूजा में शामिल नहीं हुई तो परिजनों ने गांव के आसपास में खोजबीन शुरू की। इस दौरान परिजनों को खेत की ओर से रौशनी दिखी तो परिजन सहित ग्रामीण खेत की ओर गए तो देखा कि उसकी बच्ची नग्न अवस्था में खेत में पड़ी हुई है। साथ ही बच्ची के पास सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 3 अभियुक्त हिरणपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी महादेव राय, महेशपुर थाना क्षेत्र के हाट पोखरिया निवासी दीपक ठाकुर, हिरणपुर धावाडंगाल निवासी शीतल साहा उर्फ शिसुल साहा मौजूद थे। परिजन तथा ग्रामीणों को देख तीनों अभियुक्त भागने लगा। जिसमें ग्रामीणों ने महादेव राय ओर दीपक ठाकुर को पकड़ लिया और ग्राम प्रधान को सौप दिया। जबकि तीसरा आरोपित शीतल साहा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। महेशपुर थाने में नामजद सभी अभियुक्त के खिलाफ नाबालिक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म करने के खिलाफ मामला दर्ज की गई। उक्त घटना के बाद महेशपुर पुलिस के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को थाना क्षेत्र के तसरिया गांव से दो नामजद अभियुक्त महादेव राय, दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें