GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग से सामाजिक सुरक्षा से संबंधित समिक्षात्मक बैठक की


 

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 25.08.2020 दिन मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा सामाजिक सुरक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में पेंशन संबंधित मामले यथा- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवार हित लाभ योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि पेंशन योजना में पारदर्शिता लाते हुए योग्य व्यक्तियों को ही पेंशन का लाभ मिले। महोदय के द्वारा प्रखंडवार संबंधित योजनाओं की सूची की मांग की गई। बैठक में महोदय ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखंडों में पेंशन संबंधित मामले को लेकर संबंधित विभाग के द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि योग्य लाभुकों को पेंशन संबंधी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में जितने भी अयोग्य लाभुक हैं जिनके द्वारा पेंशन योजना का लाभ लिया जा रहा है उनकी भौतिक सत्यापन कराई जाए। साथ ही साथ विभिन्न प्रखंडों में पेंशन संबंधी जांच प्रक्रिया संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से जांच कराई जाए। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए  विकलांग लाभुकों को लाभ दिलाने हेतु अलमिको संस्था से जानकारी प्राप्त कर जिले में वैसे विकलांग जो चलने में असमर्थ हैं उनकी सुविधा हेतु यथोचित लाभ पहुंचाएं। बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट एवं अन्य की परफॉर्मेंस रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

मौके पर सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें