GoddaNews: पथरगामा से हुआ बिरसा हरित योजना का शुभारंभ



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्टः- आज 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार तथा परिसंपत्ति निर्माण हेतु झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित योजना के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत उप विकास आयुक्त अंजली यादव के द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत पथरगामा प्रखंड के घाट कुरावा में वृक्षारोपण हेतु आदित्य कुमार सिंह के चयनित प्लाट में वृक्षारोपण कर जिले में योजना का शुभारंभ किया गया।रक्षाबंधन के मद्देनजर वृक्षारोपण के उपरांत उप विकास आयुक्त ने आम के पौधे को रक्षा सूत्र बांधी।हरित योजना का क्रियान्वयन प्रदान संस्था के सहयोग से किया जा रहा है।बिरसा हरित योजना के तहत पूरे जिला में 1100 एकड़ जमीन में मालदा, अम्रपाली, मल्लिका आदि आम के पौधों का रोपण किया जाएगा।प्रदान संस्था के टीम समन्वयक आशीष रथ ने बताया की बिरसा हरित योजना के तहत पथरगामा प्रखंड में 650 एकड़ जमीन में आम की बागवानी की जाएगी।प्रति एकड़ जमीन में 112 पौधे लगाए जाएंगे।3 से 4 साल के उपरांत 40 से ₹50000 सालाना आमदनी की संभावना बन जाएगी।इस योजना के तहत इस बार 200 एकड़ जमीन में 22872 गड्ढे बनाए गए हैं।गत वर्ष वर्षा नहीं होने की स्थिति में 20 एकड़ जमीन में बनाए गए गड्ढे में इस बार पौधों का रोपण किया जाएगा।कुल मिलाकर इस बार 25000 पौधे लगाए जाएंगे जिसके लिए 26000 पौधा मंगाया जा चुका है।उप विकास आयुक्त ने मौके पर मौजूद मां योगिनी महिला विकास संघ और ग्रुप से जुड़ी महिलाओं से बागवानी और रोजगार से संबंधित जानकारी ली।
मतस्य पालन
उप विकास आयुक्त ने योजना स्थल के बगल में बने दोहे में हुए मछली पालन को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।वृक्षारोपण के उपरांत उप विकास आयुक्त गांव में ही बनाए जा रहे दो प्रधान मंत्री आवास योजना को देखने एकाएक जा पहुंची।
पीएम आवास का निरीक्षण 
लाभुकों से कार्य योजना की जानकारी लेते हुए कार्य को अभिलंब पूरा करने का निर्देश देकर कहा कि पैसे की दिक्कत हो तो हमसे आकर मिले।मौके पर मौजूद पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान को पंचायत भवन में वाटर हार्वेस्टिंग योजना को अविलंब चालू करने तथा प्रत्येक दिन एक सौ डिमांड मारने का निर्देश दिया।कहा कि पंचायत में अधिक से अधिक योजनाओं को चलाया जाए ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके।कार्यक्रम के दौरान डीआरडीए के पूनम तथा प्रदान संस्था के प्रभात प्रियांशु, भोलू बेनल, आशुतोष कुमार, संतोष, ललित, सोशल मोबिलाइजर प्रीति झा, सोनामुनी, परमानंद, बागवानी मित्र चांदमूनी, मां योगिनी महिला विकास संघ के सुरैया, संजीव आदि मौजूद थे।
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें