GoddaNews: उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर एम०डी०ए० कार्यक्रम की शुरुआत की

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   सिविल सर्जन कार्यालय गोड्डा में आज दिनांक 10.08. 2020 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा एम0 डी0ए0 कार्यक्रम 2020 की शुरुआत फाईलेरिया रोधी दवा खाकर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिले में दिनांक 10.08.2020 से 20 .08. 2020 तक डी0ई0सी एवं एल्बेण्डाजोल दवाई खिलाकर की जानी है। महोदय के द्वारा इस कार्यक्रम में बीमारी के लक्षण के बारे में बताते हुए कहा गया कि फाईलेरिया मच्छर जनित बीमारी है यह संक्रमण मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। अधिकांश व्यक्ति में इसके परजीवी बिना कोई लक्षण उत्पन्न किए शरीर में रहते हैं ।कुछ व्यक्ति को लालिमा के साथ छड़ जैसा होना ,गिल्टी का बढ़ना ,बुखार/ नस में सूजन एवं जटिलताओं के रूप में हाथीपांव एवं बड़ा हाइड्रोसील हो जाना उनके लक्षण हैं । इस कार्यक्रम के तहत जिले में डी0ई0सी0 एवं एल्बेण्डाजोल दवाई उम्रवार खिलाई जाएगी। 2 वर्ष से 5 वर्ष तक डी0ई0सी0 100 mg की मात्रा में एक गोली ,एल्बेण्डाजोल 400 mg की 1 गोली|

6 वर्ष से 14 वर्ष तक डी0ई0सी0 200 mg की 2 गोली ,एल्बेण्डाजोल 400 mg की 1 गोली , 15 वर्ष से ऊपर सभी को डी0ई0सी0 300 mg की 3 गोली ,एल्बेण्डाजोल 400 mg की 1 गोली ध्यान रहे दवा दवा खाली पेट नहीं खिलाया जाना चाहिए। 

गर्भवती महिला 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अतिवृद्ध एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खिलाना है ।

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए दवा सीधे हाथ में नहीं देकर उसे कटोरे में दिया जाएगा ।

गोड्डा जिला अंतर्गत सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दवा का वितरण किया जाएगा ।जिसमें कुल लक्षित जनसंख्या 12721 58 को 5089 दवा वितरकों के द्वारा दवा खिलाई जानी है इस कार्यक्रम हेतु कुल 2544 बूथ का चयन किया गया है तथा 509 प्रशिक्षकों को पर्यवेक्षण हेतु कार्य में लगाया गया है।  

मौके पर उपस्थित डीआरसीएचओ डॉ0 मंटू टेकरीवाल डॉ0 उज्जवल कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें