Dumka News: राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा है रानीश्वर के मसानजोर का गहरा नाता

ग्राम समाचार,दुमका। अयोध्या में हुई भूमि पूजन को लेकर यहां बुधबार के शाम को लोगो ने अपने अपने घर मे दिप प्रज्बलित कर राम महोत्सव मनाया हैं। प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर स्थित बजरंगबली मंदिर में लोगों का भीड़ उमड़ी थी।पुरोहित भास्कर चक्रबर्ती के अगुआई में पूजा कर लोगो के बीच मिठाई बितरण हुई हैं। उस पूजा समारोह में राम मंदिर निर्माण आंदोलन में शामिल तापस दत्त के साथ उस आंदोलन से जुड़े कई स्वर्गबासी कार्यकर्ता के परिजन शामिल थे।बर्ष 1990 में राम मंदिर निर्माण को लेकर एल के आडवाणी के अगुआई में रथ निकाला गया था।अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को समस्तीपुर में गिरफ्तार कर रातो रात हेलीकॉप्टर से मसानजोड़ लाकर सिंचाई विभाग के मयूराक्षी भबन में लाकर नजरबंद रखे थे, उस समय रानीश्वर प्रखंड के एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री आडवाणी से मिलने के लिये मसानजोड़ जाने के क्रम में पुलिस उन लोगो को पकड़ लिया था।तापस के साथ भीम पद मंडल, किशन माल, गुणधर कुनुई, सपन कुमार घोष, सुनील कुमार साहा, अमर महातो, भूपेन के साथ एक दर्जन कार्यकर्ता ने मसलिया प्रखंड के मकरम पुर से नाव में सवार होकर मसानजोड़ पंहुचने की प्रयास करने पर पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार कर दुमका के मंडल कारा भेज दिया था।बारह दिन नजरबंद एल के आडवाणी एबं प्रमोद महाजन को छोड़ने के बाद तापस एबं अन्य कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया था।बुधवार भूमि पूजन को लेकर यहां आयोजित प्रकाश पर्व में तापस के साथ उस समय के आंदोलनकारी स्वर्गबासी कार्यकर्ताओं के परिजनों ने शामिल होकर दीप उत्सव में भाग लिया हैं ।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार रानीश्वर(दुमका)
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें