विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास


ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को विधायक निधि से नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड संख्या 42 के कन्हाय तेली लेन में श्यामसुंदर तांती के घर से गणेश साह के घर तक 6,85,200/- रुपये की राशि से बनने वाले पी.सी.सी. सड़क व ढक्कन सहित नाला निर्माण एवं अलीगज लीला तेली लेन में अवधेश साह के घर से जोगी साह के घर होते हुए स्व० श्यामसुंदर तांती के घर तक 4.23.400/- की लागत से बनने वाले पी.सी.सी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, वार्ड संख्या 42 के पार्षद सरयुग प्रसाद साह, चन्दन साह, नरेश साह, संजय दास इत्यादि उपस्थित थे। इसके अलावा विधायक नेजे वार्ड सं0 19 तारणी प्रसाद लेन में सुभाष सिंह के घर से लेकर भूषण मिश्रा एवं काली स्थान होते हुए पवन गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण (1465500 /-) योजना का शिलान्यास किया। जिसमें महानगर अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, सुभाष सिंह, प्रकाशचन्द्र गुप्ता, आलोक झा, गणेश गुप्ता, महेश गुप्ता, अभिनाश गुप्ता, अभिजीत गुप्ता उर्फ वीक्कू, प्रणय झा. रवि दूबे, रवि राय, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी गली मुहल्लों को विभिन्न विकास योजनों से आच्छादित करना मेरा परम कर्तव्य है। इसी क्रम में मैंने आम जनता के व्यापक हित में उक्त योजनाओं को तत्काल क्रियान्वित कराने हेतु पहल की है, इससे आम जनता को आवागमन में सुविधा होगी। उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन होने से मुहल्लेवासियों ने कहा कि आपके इस कार्य के माध्यम से हम मुहल्लेवासियों को आवागमन में काफी सुविधा उपलब्ध होगी। 


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें