ग्राम समाचार, भागलपुर। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भेजा गया है। पत्र में पूछा गया है कि दो या दो से कम बच्चे वाले आत्मनिर्भर और 8-10 बच्चे वाले उन्हीं पर निर्भर तो मोदी जी कैसे बनेगा भारत आत्मनिर्भर? 4 अगस्त मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला नवगछिया की टीम द्वारा प्रधानमंत्री के नाम रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया जिसमें विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर "जनसंख्या नियंत्रण कानून" की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन की कॉपी भी भेजी गई है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में भारत सहित लगभग संपूर्ण विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है। इस लड़ाई में देश के संसाधन जनसंख्या विस्फोट के कारण अपर्याप्त सिद्ध हो रहे हैं। साथ ही आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत, श्रेष्ठ भारत का स्वप्न भी संसाधनों की कमी और महामारी के कारण पूरा होना कठिन प्रतीत हो रहा है। देश में एक सख्त जनसंख्या नियंत्रण विषयक बिल संसद से पारित कराकर इस आपदा को अवसर के रूप में बदला जा सकता है। संगठन के इंदु भूषण झा ने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा देशभर के लगभग 400 जिलों से इस प्रकार के पत्र प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा कानून मंत्री के नाम भेजे जा रहे हैं। ज्ञात रहे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा 125 सांसदों के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन अगस्त 2018 में राष्ट्रपति जी को सौंपा चुका है। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में पिछले 7 वर्षों से लगातार रैलियां, पदयात्रा, धरना प्रदर्शन तथा विज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संगठन के मार्गदर्शक के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी की फेसबुक से विगत 14 जून को जनसंख्या नियंत्रण कानून का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री सहित देश के गृहमंत्री एवं कानून मंत्री को भेजे गए पत्र एवं ज्ञापन में इंदु भूषण झा,अजय कुमार, मनोहर झा, रमेश रॉय, प्रतीक बब्बू, अमित कुमार सरस्वती, दीपक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जनसंख्या नियंत्रण विषयक नारे भी लगाए जैसे- बढ़ती जो आबादी है, देश की बर्बादी है, दो बच्चों का कानून- लागू करो, लागू करो, जन जन की यही पुकार, दो बच्चे, पूरा परिवार, समाधान का एक जुनून- दो बच्चों का हो कानून।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें