मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

ग्राम समाचार, भागलपुर। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी के तत्वावधान में कक्षा चतुर्थ और पंचम के छात्र छात्राओं को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। साथ ही वाटिका स्तरीय कक्षा अरुण, उदय एवं प्रथम के छात्र छात्राओं के अभिभाविका के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां एक तरफ कक्षा चतुर्थ, पंचम के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया वहीं वाटिका स्तर की अभिभाविका में भी उत्साह देखी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। मेहंदी लगाने से निपुण छात्राएं भविष्य में इसे व्यवसाय के रूप में भी अपना सकती है। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में इस प्रतियोगिता का प्रमुख योगदान है। विभिन्न अवसरों पर भी इसका खूब प्रचलन है। इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है तथा बच्चों को स्वावलंबी होने का अवसर प्रदान होता है। आज के इस मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक का काम अंजू रानी, रेनू कुमारी, सुप्रिया कुमारी एवं कविता पाठक द्वारा किया गया। आज के इस मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ और पंचम के लगभग 120 छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा वाटिका स्तर पर भैया बहनों के 50 अभिभाविका ने मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मेहंदी  प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ और पंचम में प्रथम स्थान प्रकृति कुमारी, द्वितीय स्थान आकांक्षा कुमारी एवं तृतीय स्थान जया कुमारी ने प्राप्त किया। वाटिका स्तर के अभिभाविका में प्रथम स्थान सुहानी श्रेया की माँ, द्वितीय स्थान नक्ष चौधरी की माँ एवं तृतीय स्थान संजना कुमारी की माँ ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य, विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति अमर दीपक कुमार नरेंद्र कुमार अंजू रानी सुप्रिया  कुमारी ,रेनू कुमारी, ललिता झा द्वारा सहयोग किया गया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें