जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता ने सुनी लोगों की समस्या
ग्राम समाचार, भागलपुर। शहर के वार्ड 5 और वार्ड 9 में रविवार को युवाओं के द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव शामिल हुए। भाजपा नेता ने वहां के लोगों से मुलाकात कर उनसे संवाद के क्रम में समस्या की जानकारी ली। बंटी यादव ने बताया कि वार्ड 5 में स्थानीय युवक गौतम रजक और वार्ड 9 में स्थानीय युवक रंजीत कुमार शर्मा के द्वारा इस जनसंवाद का आमंत्रण प्राप्त हुआ था। इस मौके पर वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से विभिन्न मुद्दों पर संवाद के साथ-साथ समस्या से अवगत हुआ। वार्ड 5 में डीप बोरिंग किये जाने के बावजूद पाइप नहीं बिछे होने के कारण स्थानीय लोगों को पेयजल आपूर्ति की दैनिक समस्या एवं वार्ड 9 में रोड व नाले एवं पेयजल की समस्या के साथ-साथ दोनों वार्डों में राशन कार्ड की पात्रता वाले जरूरतमंद वर्ग को राशन कार्ड नहीं होने की शिकायत मिली। इस संबंध में स्थानीयों ने बताया कि इसको लेकर जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को कई बार सूचित करते हुए पत्राचार भी किया जा चुका है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई। इसको लेकर मैंने अपने स्तर से हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। साथ ही वार्ड 9 में बिजली के ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को प्रतिदिन भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर बिजली विभाग के एक्जक्यूटिव अभियंता से बात की जिसपर उन्होंने वार्ड 9 में 2.5 केवी के ट्रांसफार्मर लगने की बात कही है। जिससे वहाँ के बिजली की समस्या का स्थायी निदान हो जाएगा। इस जनसंवाद के मौके पर स्थानीय युवा गौतम रजक, रंजीत कुमार शर्मा, अभिनंदन यादव, प्रियरंजन झा, सुमित यादव, प्रभात, अनिल सहित कई अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें