संस्थानों का निजीकरण एक दूर्भाग्यपूर्ण फैसला – चक्रपाणि

ग्राम समाचार, भागलपुर। राजद की एक बैठक का आयोजन सोनवर्षा में प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि कटिहार जिला प्रभारी सह बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु थे। विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथि बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर एवं बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री प्रोफेसर डॉक्टर रामप्रकाश महतो एवं प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश महतो एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मणिकांत यादव थे। मुख्य अतिथि कटिहार राजद प्रभारी सह राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। सरकारी शिक्षण संस्थान का निजीकरण हो रहा है। रेलवे का निजीकरण एवं स्टेशन का नाम बदलना एक दुर्भाग्यपूर्ण कदम है। कटिहार जिले में बाढ़ प्रभावितों और और कटाव पीड़ितों के लिए अविलंब पुनर्वास की व्यवस्था किया जाए। बाढ़ से बर्बाद हुए फसल का मुआवजा दिया जाए। बाढ़ से प्रभावित परिवार को राशन एवं आर्थिक मदद किया जाए। मुख्यमंत्री के वादे की सभी गरीब परिवार को 15 जुलाई 2020 तक राशन कार्ड एवं राशन उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन यह वादा हवा हवाई रह गई है। गरीब परिवार को न तो राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया और ना ही उन्हें राशन मिल रहा है। अधिकांश गरीब परिवार के कार्ड में बृहद पैमाने पर गड़बड़ी है। पति के नाम पर कार्ड बन गया है लेकिन पत्नी एवं बच्चे का नाम गायब है। कहीं पति पत्नी, बच्चे एवं परिवार के अन्य सदस्य का नाम गायब है। सरकार एवं प्रशासन के लोग उदासीन हैं। सरकार एवं प्रशासन के लोग विकास के योजनाओं में लूट मचा रहे हैं। मनरेगा योजना, शौचालय योजना एवं इंदिरा आवास योजना में घूसखोरी करने में लगे हुए हैं। पूर्व मंत्री वरीय राजद नेता राम प्रकाश महतो ने कहा कि कोरोना काल में अस्पताल की स्थिति एवं दवाई एवं कोरोना जांच की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी घोषणाएं हवा हवाई रह गई है। इसके खिलाफ गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक को जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी, राजद प्रवक्ता मनोहर यादव, कुंदन यादव, मौसमी सिन्हा, ललिता, मंजू देवी, राखी कुमारी, राजेश यादव युवा अध्यक्ष बच्चू भट्टाचार्य, सुरेंद्र यादव एवं वरीय राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने संबोधित किया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें