एकता कुमारी हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा-माले का एकदिवसीय उपवास

ग्राम समाचार, भागलपुर। एकता कुमारी की सिरकटी लाश मिलने के बाद 10 दिन और पुलिस को उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट करने के बाद करीब एक माह गुजर चुके हैं। किन्तु पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। इस पूरे मामले में पुलिस की आपराधिक निष्क्रियता सवाल बनी हुई। इसके खिलाफ एकता कुमारी हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच व न्याय की गारंटी और इस हत्याकांड के जिम्मेदार रंगरा थाना प्रभारी व नवगछिया डीएसपी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाकपा-माले के नेताओं-कार्यकर्त्ताओं ने शनिवार को सुरखीकल, दिलदारपुर, मोहनपुर, आदमपुर, मारुफचक आदि मोहल्लों में एक दिवसीय उपवास किया। एक दिवसीय उपवास के दौरान उपरोक्त मांगें लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते हुए नीतीश-भाजपा शासन में बेटियों-महिलाओं के साथ बढ़ते बर्बर अपराध व हिंसा के विरुद्ध घोर नाराजगी जाहिर किया गया। भाकपा-माले ने नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने मौके पर कहा कि नीतीश-भाजपा शासन में क्या गरीबों की बेटी के लिए कोई न्याय नहीं है ? एकता कुमारी अगर किसी ऊंचे खानदान व अमीर घराने से होती तो क्या तब भी सरकार और प्रशासन ऐसे ही खामोश रहती ? नीतीश-भाजपा सरकार बताए कि आखिर एकता कुमारी को न्याय कब मिलेगा ? पुलिस लगातार निष्क्रिय क्यों है ? इस विभत्स हत्याकांड में क्या पुलिस की भी कोई भूमिका है ? आज के उपवास में राज्य कमिटी सदस्य एस. के. शर्मा, नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, जिला कमिटी सदस्य विष्णु कुमार मंडल, तिलका मांझी जोनल सचिव अमर कुमार, जिला कमिटी सदस्य रेणू देवी व अमित गुप्ता शामिल हुए।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें