Banka News: कोविड-19 से आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं चिकित्सीय परामर्श हेतु जिला स्तर नियंत्रण कक्ष स्थापित

ग्राम समाचार, बांका।कोविड-19 के परिपेक्ष में आमजन की समस्याओं के समाधान एवं चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने हेतु जिला स्तर पर सदर अस्पताल बांका में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

जिसका टोल फ्री नंबर–800–345–6605 दस इंटिंग लाइन के साथ कार्यरत है। जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में शालिग्राम साह,वरीय उपसमाहर्ता,बांका मोबाइल नंबर 8210438679 को नामित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में चिकित्सीय परामर्श देने हेतु 24×7 चिकित्सीय दल एवं तीन पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन, बांका के स्तर से की गई है। इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिला स्तर पर कोविड-19 की स्थिति का आंकलन कर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस एवं प्रतिरक्षक सामग्री, पी0पी0ई0 कीट तथा अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सिविल सर्जन, बांका के स्तर से किया गया है। जिला पदाधिकारी, बांका के द्वारा शालीग्राम साह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष–सह–वरीय उपसमाहर्ता, बांका को निर्देश दिया गया कि वे कोविड-19 से संबंधित नियंत्रण कक्ष में आमजनों के द्वारा दूरभाष पर किए गए शिकायतों/समस्याओं का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें