501 दिया जलाकर हर्षोल्लास के साथ श्रीराम जन्मस्थान भूमिपूजन कार्यक्रम पर मनाया दीपोत्सव


ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने बुधवार को कहा कि आज अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्रजी के जन्मस्थल पर उनके भव्य मंदिर के लिए भूमिपूजन और कार्यारम्भ को लेकर भारतवर्ष सहित विश्व के तमाम सनातनियों में खासा उल्लास देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख डॉ मोहन राव भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा पूरे मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम पूर्ण कर वर्षों के काले इतिहास को समाप्त कर नई शुरुआत की। 5 सदियों का इंतजार खत्म हो गया। 500 वर्षों के अपमान एवं सनातन धर्म पर लगा कलंक के टीके को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धो दिया एवं रघुकुल रीति का विजय ध्वजा लहराया। अर्जित ने बताया कि शुभ घड़ी को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन्होंने महावीर मंदिर में दर्शन उपरान्त लोगों के बीच लड्डू बांटा और अपने घर में 501 घी का दिया जलाकर दीपोत्सव मनाया। इस स्वर्णिम घड़ी को सपरिवार आयोजित कर यादगार बनाया गया। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने करोड़ों लोग आज अभिभूत हैं। भगवान श्रीराम ने अपने कार्यों से समाज में मर्यादा की स्थापना की थी। हम सभी को उनके जीवन से सीख लेकर जीवन में मर्यादा स्थापित करने के लिए कार्य करते रहना चाहिए। हर्ष व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता अरुण सिंह, देवकुमार पांडे, सज्जन अवस्थी, शरद वाजपेयी, रामनाथ पासवान, नरेश यादव, अनूप लाल साह, अभय घोष सोनू, रूबी दास, पुष्पा प्रसाद, सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, श्रेष्ठा गांधी, रीता गुप्ता, संगीता सिन्हा, चंदन ठाकुर, सिद्धार्थ साह, मोहित सिंह, हेमंत कुमार, संजय भट्ट, चंदन पांडे, अमरदीप साह, शितिकण्ठ नीरज, कन्हैया सहाय, संजय हरि, आशीष पांडे, रंजीत सिन्हा, सज्जन साह, बबलू यादव, गोपाल यादव, दिनेश भण्डाल, पूनम भगत, संजय भगत, भरत लाल, अरुण भगत, निरंजन चंद्रवंशी, सुधीर चौधरी, आलोक राय आदि प्रमुख रूप से हैं।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें