277 करोड़ 59 लाख के लागत से बनने वाले पेयजल जलापूर्ति योजना का हुआ शिलान्यास



ग्राम समाचार, भागलपुर। 277 करोड़ 59 लाख के लागत पेयजल जलापूर्ति योजना जिसके तहत शहर के हर घर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होना है। इसका शुक्रवार को वर्चुअल तौर पर उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महापौर सीमा साहा, उपमहापौर राजेश वर्मा और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि जल्द ही कार्य शुरू होते ही धरातल पर बदलाव नज़र आने लगेगा। उन्होंने जेबीजे के सभी युवासाथियों, अभिभावकों व सभी 51 वार्डों के सक्रिय शहरवासियों को इसका श्रेय दिया और कहा कि सबों ने पेयजल संकट के लिए धरना देने का कार्य किया था। जिसके फलस्वरूप ही इस योजना को लेकर पहल हुआ है और आज इसका शिलान्यास किया जाना संभव हुआ। ये उन सभी की सामूहिक जीत है। वहीं आज नाथनगर में बनकर पूर्ण हो चुके वेंडिंग जोन का भी उद्घाटन किया गय। ,जहाँ फिलहाल निम्न आर्थिक वर्ग के लगभग 154 परिवारों को दुकानें आवंटित की जाएगी। साथ ही इसके अतिरिक्त लगभग दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन आज किया गया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें