मोबाइल जांच टीम द्वारा 175 लोगों का लिया गया सैंपल

ग्राम समाचार, भागलपुर। शहरी इलाकों में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बिहार सरकार ने इसी को ध्यान में रखकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के अस्पताल में जांच की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही मोबाइल जांच भी शुरू कर दी है। ताकि जांच के अभाव में किसी भी संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार न पड़ जाये। इसी कड़ी में आज सोमवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की भागलपुर नगर शाखा के प्रयास से कोतवाली चौक पर मोबाइल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 175 लोगों के सैंपल लिये गये। जिन्हें टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया है। मोबाइल जांच शिविर में पहुंचे लोगों ने बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो लोग अस्पताल जाने से कतराते हैं उनके लिए यह शिविर काफी बेहतर और सुरक्षित है। यहां लोग बेझिझक आकर अपना कोरोना जांच करा सकते हैं। शिविर में मौजूद नगर शाखा के संरक्षक एवं पूर्व महापौर दीपक भुवानियां राहगीरों से अपील कर रहे थे कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिविर में आकर अपनी जांच कराएं और भयमुक्त रहे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जनता के स्वास्थ्य को लेकर बिहार सरकार काफी गंभीर है। बिहार सरकार ने जनता को ध्यान में रखकर अस्पतालों में कोरोना जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए जगह-जगह मोबाइल जांच टीम भी तैनात कर दी है। दीपक भुवानियां ने लोगों से कहा कि जांच कराने में कोई डरने की बात नहीं है। आप बेझिझक यहां जांच करायें। साथ ही वे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के भी उपाय बता रहे थे। इस मौके पर महामंत्री अनिल खेतान, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, चांद झुनझुनवाला, रिक्कू गुप्ता, अजय साह, सूरज राय समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें