Sasaram News: रामएकबाल राम ने किया जनसंपर्क / किसानों की समस्या पर हुए मुखर

व्यथा सुनाते ग्रामीण 
ग्राम समाचार सासाराम, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 10 -7-2020 दिन शुक्रवार को ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक एवं पूर्व सासाराम लोकसभा प्रत्याशी,  आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाती एव जनजाति बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष रामएकबाल राम ने सासाराम के रोहतास जिला के महम्मदपुर पंचायत के किसान के खेत पर जाकर खेती कर रहे किसान भाईओ से मुलाकात की उनकी समस्या सूनी जिसमे गूरा बिंद किसान का कहा है की मोहम्मदपुर पंचायत मे 6 गांव है मोहम्मदपुर विश्रामपुर,खड्डीहा, सिकुही,सिकंदरपुर,मुरलीपुर यहाँ के किसान खेती भगवान भरोसे और वर्षा के पानी पर ही करते है वर्षा अच्छी हुई हो मोहम्मदपुर पंचायत के किसान खेती कर पाते है नही तो कुआ और तालाब से किसी तरह पानी लाकर करते है|पिछले दो साल से मोहम्मदपुर पंचायत अकाल(सूखाग्रस्त) घोषित किया जा चुका है और हम सभी मोहम्मदपुर पंचायत की किसानो को सरकार द्वारा को आर्थिक मंदद आज तक नही मिला है वही सुनिल बिंद का कहना है की मोहम्मदपुर पंचायत के दरोसना से होते हुए एक नहर का खोदाई का कम पिछले 15 से 20 साले से चल रहा है कब पुरा होगा और कब तक हमारे खेतो मे नहर पानी आएगा रही आस हमारे मोहम्मदपुर पंचायत की किसान भाई इंतजार कर रहे है हमारे क्षेत्र वर्तमान सांसद और विधायक हम किसान भाई की समस्या पर ध्यान नही दे रहे है सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने आते है और चुनाव जीतने के बाद एक भी दिन हम किसानो की समस्या देखने और सुनने नही आते|हमारे यहा जो नहर जो आ रही है उसकी शुरूआत भारत के उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी द्वारा कराया गया था मगर आज तक पुरा नही हुआ। सभी किसानो की समस्या सुनी और खेतो की हाल देखी और रामएकबाल राम जी ने कहा की हम और आप सभी मोहम्मदपुर पंचायत के किसान भाई को एकजुट होकर कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से गुहार लगानी होगी आखिर कब तक हम मोहम्मदपुर पंचायत के किसानो को नहर का पानी खेती करने के लिए नसीब होगा आप सभी की समस्या को लेकर हम जल्द मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगे नहर का अधूरा का पूरा कराएंगे। रामएकबाल राम जी की बाते सुनकर विश्वनाथन बिंद,उमाशंकर,शिवमूनी,विनय यादव,गंगा राम,बबन राम किसानो को लगा रहा है की अब हमारे समस्या को सुलझाने और हमे न्याय दिलाने वाला आ रहा है।मोहम्मदपुर पंचायत के किसाना का मसीहा आ गया है|
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें