Sahibganj News;विश्व युवा कौशल दिवस पर,कौशल युक्त भारत,आत्म निर्भर भारत हेतु नेशनलवेबिनार आयोजित!

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज पाँचवे विश्व युवा कौशल दिवस 2020 के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज एनएसएस यूनिट 4 द्वारा युवा कौशल विकास के लिए नेशनल वेबिनार आयोजित की गई।जिसका विषय था-कौशल युक्त भारत,आत्मनिर्भर भारत। आज की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व कुलपति प्रो बशीर अहमद खान(सिदो कान्हू मुर्मु विवि दुमका)ने कहा कि हमें चीन से आगे निकलना है तो आत्मनिर्भर होना पड़ेगा और उसके लिए स्किल इंडिया के तहत हर युवा को स्वरोजगार से जोड़कर सशक्त युवा समर्थ राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास करना होगा।उन्होंने कहा कि आज भी हमलोग एक राखी के लिए भी चाइना पर आश्रित रहते है,हम आर्थिक विकास के लिए स्किल इंडिया के तहत हुनर मंद युवा को तैयार कर उसको सशक्त कर,उसे आत्मनिर्भर बना सकते है।बेरोजगार युवाओं को छोटे-छोटे रोजगार कुटीर उद्योगों से जोड़कर इस विश्व महामारी कोरोना संकट में भी बड़ा लाभकारी साबित कर सकते हैं। NSS के नोडल अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण गरीबी तथा शहरी गरीबी पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।जो युवा किसी कारणवश उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं,उन्हें छोटे-छोटे रोजगार देकर शिक्षा और कौशल को बढ़ावा दिया जा सकता है जिससे हमारे युवा आत्मनिर्भर होंगें और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। वहीं इस वेबिनार कार्यक्रम में डॉ सिदम सिंह मुंडा,नितिन कुमार,दुमका से डॉ रंजना त्रिपाठी,डॉ विनोद कुमार शर्मा,बिहार से डॉ नवनीत कुमार,एसआरटी कॉलेज धमड़ी से डॉ जेवा अनवर,शिबू सोरेन जनजातीय कॉलेज बोरियों से डॉ मेरी सोरेन,बीएसके कॉलेज बरहरवा,राजमहल कॉलेज,साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के NSS वोलेंटियर्स,शाहबाज आलम,यश पांडे,विनय टुडू,मिथलेश,पूजा चौधरी,दीपांजलि,मानसी,विक्रम,योगेश करण,राजकुमार मोदी,साहिल इंतखाब सहित अनेकों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें