Sahibganj News; गुरुपूर्णिमा के शुभअवसर पर NSS ने वृक्षारोपण कर वीर शहीद कुलदीप को श्रद्धांजलि दी।

ग्राम समाचार,साहिबगंज।आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 के द्वारा  वन विभाग के सहयोग से  गुरुपूर्णिमा के अवसर पर वीर शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम पर पांच पेड़ लगाते हुए गोद ली गयी। शहीद के पैतृक गांव छोटा पंचगढ़,घोंघी संथाली में शहीद के पिता  श्री घनश्याम उरांव , बलदेव उरांव, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत सिंह व आकाश पांडे  के द्वारा वृक्षारोपण की गई ।
                           
                  शहीद कुलदीप उरांव के पिता श्री घनश्याम उरांव ने बताया कि उन्हें अपने बेटे और देश के रक्षा के लिए दिन-रात सीमा की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र शहीद कुलदीप को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था,कुलदीप बहुत ही बहादुरी के साथ दुश्मनों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ, यह मौका शायद ही किसी सैनिक को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि यह पेड़ जब-जब फल देंगे तो उन्हें अपने पुत्र याद आएगी। यह पेड़ उनके बलिदान की याद दिलाएगाऔर गांव के बच्चों को भी प्रेरित करेगा ।
                                   
बलदेव उरांव ने कहा कि NSS द्वारा यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। यह पेड़ हमें हमेशा वीर सैनिकों को याद दिलाएगा ।NSS के डॉ रंजीत  सिंह ने कहा कि संथाल परगना की धरती वीर योद्धा सिदो कान्हू की धरती है।हमे गर्व हैअपने वीर सपूत पर तथा धन्य है वह माता पिता जिन्होंने ऐसे वीर सपूतोंको जन्म दिया। डॉ रणजीत ने कहा कि देश एक तरफ कोरोना से लड़ रहा है तो दूसरी ओर राष्ट्र सुरक्षा के लिए सैनिक अपनी शहादत देकर दुश्मनों को करारा जवाब दे रहा है।
                                    वही आकाश पांडे ने कहा कि देश की अखंडता व संप्रभुता की रक्षा के लिए शहीद कुलदीप अमर हो गए।उनकी शहादत को राष्ट्र झारखंड व साहेबगज वासी हमेशा याद रखेंगे।NSS ने संकल्प लिया कि हर दिवस या अन्य कोई प्रयोजन पर वृक्षारोपण कर लोगों को हरियाली व खुशहाली का संदेश देना है। जल संरक्षण पेड़ पहाड़ पर्यवारण व प्रकृति को बचा कर जीव जीवन को सुरक्षित करना है।आज इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक व महाविद्यालय छात्र अमन कुमार होली, रोहित कुमार यादव, विराज कुमार, धर्मवीर, राजीव पांडे, आशीष, उज्जवल, सौरभ,अभिषेक गौरव झा,आकाश पांडेय, ओम पांडे रवि  एवं  ग्रामीण मौजूद थे।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें