साहिबगंज जिले में अबतक कुल 117 कोरोना संक्रमितों का मामला प्रकाश में आया है,जिसमे जिले में अभी फिलहाल कोविद-19 के 76 सक्रिय केस है,और अबतक 39 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं तथा 02 लोगो की मृत्यु हो चुकी है।
Sahibganj News; साहिबगंज में आज 05 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले!
ग्राम समाचार,साहिबगंज।आज साहिबगंज में पाँच नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से 03 पुरुष और 02 महिला है।बरहरवा कहारपाडा की रहने वाली एक महिला जिसकी आयु 21 वर्ष है,वहीं केलाबाड़ी साहिबगंज की रहने वाली महिला जिसकी आयु 20 वर्ष है। साहिबगंज के एक होमगार्ड जिसकी उम्र 32 वर्ष है, बंगाली टोला साहिबगंज से एक पुरूष जिसकी उम्र 26 वर्ष है, तथा शास्त्री नगर साहिबगंज से एक पुरूष जिसकी उम्र 25 वर्ष है,आज कोविद-19 जाँच के दौरान पॉज़िटिव पाए गए है।साथही आज 12 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं,जिन्हें घर भेज दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें