![]() |
| बावल में रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते मंत्री बनवारी लाल। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : शुक्रवार को भारतीय विकास परिषद की ओर से बावल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान पुण्य का कार्य है। कोरोना संकट काल में रक्तदान की महता और बढ़ गई है। मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदाओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनके द्वारा दान किया गया रक्त किसी अनजान व्यक्ति को नई जिंदगी देगा। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद ने कोरोना संकट काल में रक्तदान शिविर लगाकर बहुत ही नेक कार्य किया है, जिससे रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। डॉ बनवारी लाल ने इस अवसर पर कारोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर कार्य रहे विभिन्न व्यक्तियों, संगठनों व संस्थाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, चैयरमेन अमर सिंह महलावत, भारत विकास परिषद के प्रधान प्यारेलाल, सचिव बलवंत, दलजीत सिंह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें