कोरोना काल में सराहनीय काम के लिए शांति लोक सोसायटी को सम्मानित करते जिला उपायुक्त. |
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कोरोना काल में अच्छे कार्यों के लिए शांति लोक सोसायटी को जिला प्रशासन की तरफ से विशिष्ट इनाम मिला है। विदित हो कि कोरोना संकट के समय शांति लोक सोसायटी के सामने रहने वाले 600 मजदूरों के लिए सोसायटी ने सुबह-शाम के खाने की व्यवस्था की थी, जो उस समय चर्चा का केन्द्र बनी थी। इस मुहिम में मुख्य रूप से प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, सचिव जगजीत यादव, रामबीर यादव, संजय यादव, एडवोकेट कुलदीप यादव, कुलभूषण अग्रवाल, डा. अनिल यादव, भारत भूषण, राव दलीप सिंह, रामफल यादव तथा गोकलराम यादव का योगदान रहा। आयोजित समारोह में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह व एसडीएम रविन्द्र यादव ने सोसायटी के रामबीर यादव तथा डा. नवीन अदलखा को सम्मानित किया। प्रधान वेद प्रकाश शर्मा ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और यह विश्वास दिलाया कि सामाजिक कार्यों में वे सदैव तैयार रहेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें