Rewari News : निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ डीसी दरबार पहुंची तीन छात्राएं सीटीएम को ज्ञापन सौंपा

निजी स्कूल पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीटीएम को शिकायत देते छात्राओं के वकील।  
 ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले की 4 छात्रा जो कि जोनावास गांव स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है जिनमे 3 सगी बहने है एक छात्रा प्राची जो इसी वर्ष 10वी कक्षा के पेपर अदालत के सहयोग से दे पाई थी जिसे स्कूल ने अमान्य मदो में फीस का भुगतान न करने पर छात्रा को एग्जाम से 3 महीने पहले स्कूल से बाहर कर दिया था, शिक्षा से वंचित रही छात्रा के रोल नम्बर तक स्कूल द्वारा रोक लिए थे, जिसकीं जानकारी कैलाश चंद एड्वोकेट को लगी तो निषुल्क केस दायर करके छात्रा को रोल नम्बर दिलवाए थे, परन्तु जब छात्रा कैलाश चंद एड्वोकेट में सम्पर्क में आई तब तक स्कूल ने बच्चो के साइंस विषय के प्रक्टिकल का पेपर ले चुके थे जिससे छात्रा वंचित रह गई और साइंस विषय मे फेल हो गई, जिसके लिये दोबारा पेपर दिलवाने व स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु आज अधिकारियो से मुलाकात की। इन्ही के साथ आज 3 छात्राये ओर जो सगी बहने है वो भी इसी स्कूल की मनमानी की शिकार हुई है तीनो बहनों को उपरोक्त स्कूल ने पिछले वर्ष स्कूल से बाहर कर दिया था क्योकि अमान्य मदो की फीस जमा नही की जा रही थी बड़ी बहन प्रिया जो 12 वी कक्षा की है जिसको स्कूल ने शिक्षा से वंचित तो किया परन्तु 12वी कक्षा की मार्कशीट तक नही दी जिस कारण छात्रा पिछले वर्ष भी उच्च शिक्षा से वंचित हुई और अगर इस वर्ष भी मार्कसीट नही मिली तो इस भी कालेज में दाखिला नही ले पायेगी,

इन्ही सगी बहनों में दूसरी छात्रा वाशु जो कि 10वी कक्षा में थी इसको भी उपरोक्त स्कूल ने मई महीने में स्कूल से अमान्य मदो की फीस के कारण स्कूल से बाहर कर दिया जो 10वी के पेपर देने से वंचित रह गई,ओर न ही SLC दी गई, इस वर्ष भी यही हुआ तो इस वर्ष भी 10 के पेपर नही दे पाएगी। सगी बहनों में तीसरी सबसे छोटी छात्रा जो कि पिछले वर्ष 8वी क्लास में पढ़ती थी, इसको भी स्कूल ने अमान्य मदो की फीस ओर मई 2019 में स्कूल से बाहर कर दिया और SLC भी नही दी इसका भी पिछला वर्ष खराब हुआ ओर सरकार ने कोई कदम नही उठाया तो शायद इस बार भी तीनो बहने शिक्षा से वंचित रह जायेगी परिवार की आर्थिक हालात ऐसी हैं पैसे न होने के कारण घर की बिजली तक कटी हुई है इतनी गर्मी में बिना बिजली के परिवार रह रहा है। आज CTM रेवाड़ी से मुलाकात होने पर उन्होंने कहा कि मैंने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवा दिया है जल्द ही वो स्वयं अभिभावको से सम्पर्क करके समस्या का समाधान करवाएंगे, इस बारे आज कैलाश चंद एड्वोकेट ने भी सरकार को पत्र भेजकर स्कूलों मनमानी पर अंकुश लगाने के लिये प्रार्थना की है अब देखना होगा सरकार और प्रशासन कब तक इन छात्राओं की मदद करता है। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें