![]() |
मानव धर्म मन्दिर आश्रम मे छत के पंखो का सहयोग करते आशियाना फॉउंडेशन के सदस्य। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : सावन मास की सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर आशियाना फाऊंडेशन की ओर से रेवाड़ी स्थित मानव धर्म मन्दिर आश्रम मे छत के पंखो का सहयोग किया गया। इस अवसर पर फाऊंडेशन के पदाधिकारियों ने निर्माणाधीन आश्रम में पौधारोपण किया जिससे आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सके। फाऊंडेशन की सचिव दीपा भारद्वाज ने कहा कि हमे अपने समाज के लिये हर सम्भव मदद करने का भाव रखना चाहिये, इस प्रकार हमे एक दुसरे के स्वभाव का पता चलता है और परस्पर प्रेम व निकटता बढती है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण तनाव को हम आपसी प्रेम और सहयोग के जरिये कम कर सकते है। इस अवसर पर मानव धर्म मन्दिर की संचालिका अरुंधती बाईजी, भावना भारद्वाज, नीरू कौशिक, तपेश्वर भारद्वाज, धान्या कौशिक आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें