Rewari News : बावल विस क्षेत्र में बूस्टिंग स्टेशन सहित विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

बावल में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए मंत्री डा. बनवारी लाल।

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शनिवार को बावल विस क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। सहकारिता मंत्री ने गांव ढयोढई में बूस्टिंग स्टेशन के अलावा अनुसूचित जाति चौपाल, पंचायत घर, आंगनवाड़ी केन्द्र व विभिन्न गलियों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल में विकास की कोई कमी नहीं रहने दूंगा और बावल में शहरों की तर्ज पर विकास का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले समय में बावल के विकास का पहिया और तेज गति से घूमेगा, जिससे बावल क्षेत्र का चंहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि बावल विकास के मामले में आगे रहे, जिसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले कार्यकाल में बावल विस के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी और मेरा प्रयास रहेगा कि बावल क्षेत्र इस कार्यकाल में भी विकास की नई बुलंदियों को छूए जिसके लिए प्रयास जारी हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र हुआ है और आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस अवसर सरपंच रीना देवी, लाल सिंह नंबरदार, नरेश कुमार, एक्सईएन रविन्द्र गोठवाल पर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें