GoddaNews: विश्र्व जनसंख्या दिवस पर उपायुक्त का संदेश-जागरूक रहना समाज के नई पीढ़ी को बेहतर जीवन जीने का संदेश है



ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 11.07.2020 को उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के द्वारा जानकारी दी गई कि  विश्व जनसंख्या दिवस  के अवसर पर जनंसख्या नियंत्रण हेतु सभी को अपने सामजिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।इसके अलावे उपायुक्त ने बताया कि  जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिये जाने से कुछ ही वर्षों में जनसंख्या के मामले में हमारा देश सभी को पीछे छोड़ देंगे। ऐसे में इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है कि उनके बच्चे को सही तरीके से शिक्षा के अलावा भरण-पोषण की सुविधा प्रदान की जा सके। वर्तमान में परिवार नियोजन की जरूरत के साथ लिगानुपात समानता के साथ मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को जागरूक होने की अति-आवश्यकता है।
इसके अलावे उपायुक्त ने बताया कि  इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रेरित किया जाए, ताकि वे गांव-गांव में लोगों को जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सकें ताकि सीमित जनसंख्या के आधार पर हर आमजन मानस को उचित लाभ मिल सके।
ज्ञात हो कि 11 जुलाई को हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की घोषणा सर्वप्रथम 11 जुलाई 1989 को की गई थी, ताकि बढ़ती जनसंख्या संबंधी मामलों पर लोगों को जागरूक किया जा सके। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति के द्वारा बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दिया जाए एवं  जनसंख्या को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभाए जाएं।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें