Rewari News : वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान योगदान देने वाली संस्थाओं व संस्थानों को किया सम्मानित


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान बनी कठिन परिस्थितियों में जिले की चार दर्जन से अधिक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं,संस्थानों, प्रतिष्ठïानो व क्लबों आदि ने टीम वर्क की भावना से बेहतरीन सेवाभाव से कार्य किया है। आप सभी द्वारा कठिन समय में की गई निष्काम भाव से सेवा की बदौलत जिले में सभी जरूरतमंदों को प्रशासन समय पर सेवा मुहैया करवा पाया।  यह अपने आप में उल्लेखनीय है। आपदा के समय जरूरतमंद की मदद करना हमारी सदियों पुरानी समृद्घ परंपरा रही है। जिले की संस्थाओं ने एक बार फिर यह सिद्घ किया है।
  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को निष्काम भावना से अनवरत नेक कार्य कर रही धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीसी ने कहा कि आप सभी ने प्रशासन के साथ टीम वर्क की भावना के साथ बहुत नेक कार्य किया है, निश्चित रूप से आप द्वारा दिए गए  सहयोग से दूसरे लोग प्रेरणा लेंगे।
इन संस्थाओं को दिए प्रशस्ति पत्र
  कोरोना-19 के मध्यनजर बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए शैल्टर होम में रह रहे गरीब व जरूरतंद लोगों को विभिन्न समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं, सेवकों द्वारा नि:शुल्क स्वेच्छा से भोजन व आवश्यक सामग्री व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं, जिनमें मॉ अन्नपूर्णा सेवा समिति, बाबा फरीद समिति ग्रुप, श्याम दीवाना मण्डल ट्रस्ट, भारत विकास परिषद, ओल्ड हाउंसिंग बोर्ड सेवा समिति, रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन, बीएमजी गु्रप, काका बेकरी, कन्हैया सेवा दल सेवा पंथी गुरूद्वारा, माईल्स टॅू एजुकेट, इन्साफ मंच हरियाणा, श्री श्याम श्रृगांर सेवा गु्रप, कपिला गु्रप जन कल्याण समिति मनेठी, श्री घण्टेश्वर मन्दिर संस्था, व्यापार मण्डल नई अनाज मण्डी रेवाड़ी, श्याम सेवा समिति कटला बाजार, दीप इन्जीनिंयरिंग, हिन्द सेवा समिति, राधास्वामी सत्संग ब्यास भवन राजीव चौक,  संकटमोचन सेवा समिति हनुमान मन्दिर कालीमाता रोड़, अमरजीत समाज सेवक, बासुदेव वाले स्वीट्स, प्रेमभोग ढाबा, श्रीमद भगवत सेवा आश्रम दडौली, हीरो मोटर्स धारूहेडा, शिवा सिनियर सैैकण्डरी स्कूल डहीना, शान्ति लोक कोपेरिटेव गुं्रप हाउसिंग सोसायटी, श्री संकटमोचन सालासर बालाजी महाराज मन्दिर ट्रस्ट सैययद सराय रेवाड़ी, मनोज कुमार व दिनेश कुमार सजाज सेवी, देवेन्द्र सिंह सरपंच नारायणपुर, भगत सिंह व सुमित समाज सेवी नंगली गोधा, एसआरजे कन्ट्रेक्शन पचगांव,  तिरूपति रियल इस्टेट, श्री श्याम बहादुर सेवा मण्डल,  वीर हनुमान राधा कृष्ण मंदिर माडल टाउन, सावन कृपाल रूहानी मिशन, पुर्वांचल सेवा समिति मॉडल टाउन, हरिकीर्तन मन्दिर गोकल बाजार, मुसासी ऑटो पाटर्स इंडिया प्रा. लि. बावल, ठाकुर छतर सिंह समाज सेवी, हितेश मिश्रा समाज सेवी, राजपाल यादव आईएनएलडी प्रेजिडेंट, श्री श्याम सेवा समिति चौधरीवाड़ा, मन्नू समाज सेवक, राकेश कुमार पुत्र बालकिशन आनन्द नगर रेवाडी, सेवा भारती हरियाणा प्रदेश रेवाड़ी, लोकहित सोसायटी खासापुरा, श्री राधे श्याम सेवक मंडल जैनपुरी, महंत अशोक कुमार बधराना, महंत श्री मुनिश्वरदास चेला श्री मनोहर दास श्री सीताराम मंदिर बलवाड़ी, एसएस खटाना एंटप्राईजिज, पवन शर्मा व कृष्ण सैनी समाज सेवी, सचिन मलिक एडवोकेट, मां गायत्री एकता समिति रेवाड़ी, गुरूद्वारा श्री सिंह सेवा सभा रेलवे रोड़, स्वराज अभियान इकाई, सुरेन्द्र मित्तल समाज सेवी, संदीप अग्रवाल व जतिन कुमार समाज सेवी, प्रिंस फूड प्रोडेक्टस, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, रोटरी क्लब सिटी, ग्रामीण भारत सेक्टर-4 राजीव नगर रेवाड़ी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा है। इसके अलावा विभिन्न निजी स्कूलों का क्वारटीन सैंटर, शैल्टर होम व प्रवासी श्रमिक ट्रांजिट कैम्प कार्य में अहम योगदान रहा। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र यादव भी मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें