|
धरना देते कांग्रेसी |
ग्राम समाचार, पथरगामाः- गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष निगम भगत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान अप्रत्याशित रूप से डीजल पेट्रोल के दामों में हुए बेतहाशा वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम चलाया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिये ज्ञापन के अनुसार राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि लॉकडाउन के तहत पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी होने के कारण भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा दी है साथ ही इस वक्त देश कोरोना महामारी से त्रस्त है।देश के सभी बड़े तथा लघु उद्योग लगभग बंद हो गए हैं।खरीफ फसल के इस सीजन में डीजल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि किसानों के ऊपर कुठाराघात करार दिया गया।इधर ट्रेन सेवा बाधित रहने के चलते लोगों को कहीं जाना दुर्लभ हो गया है।इस स्थिति में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि पेट्रोल डीजल से वेट हटा लिया जाए।मौके पर विजेंद्र विद्रोही, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय तिवारी, डॉ दशरथ ठाकुर, मनोज भगत पांडे, संजीव कुमार यादव, सुरेंद्र मिर्धा, पलटन मुर्मू, ब्रह्मदेव महतो, हरि महतो आदि मौजूद थे।
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें