Pathargama News: नवनियुक्त प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बैठक आयोजित की



बैठक करते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष 
ग्राम समाचार, पथरगामाः- प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित दानी नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को कांग्रेस के नव चयनित प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में चर्चा किया गया कि कोरोना एक वैश्विक महामारी बन चुका है।मध्यमवर्गीय और गरीब तबका के लोगों का आर्थिक स्थिति चरमरा गई है।सभी प्रवासी मजदूर घर लौट आए हैं और बेरोजगार हो पर बैठे हुए हैं।प्रवासी मजदूर खाली नहीं बैठे इसके लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी है।हम सबको मिलकर उसे धरातल पर उतारना है ताकि हमारे एक प्रवासी मजदूर बेकार नहीं बैठे रहे।सभी को मिलने वाले राशन पर भी नजर रखना है।प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आप सबों के तालमेल से ही नए कमेटी का गठन किया जाएगा क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ होता है।बैठक में शामिल वरिष्ठ कांग्रेसी विजय विद्रोही, अनंत भगत, सुदामा पांडे, रामदेव भगत, राम जीवन सिंह, हरी प्रसाद महतो, निरंजन यादव आदि ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वर्गीय कपिलदेव महतो पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता थे।समस्या जन समस्याओं के लिए जूझते रहते थे।हम लोगों को ऐसी आशा है कि आप उससे भी एक कदम आगे बढ़कर उनके सपनों को साकार करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का दायित्व सफलतापूर्वक निभाएंगे।
  -: अमन राज, पथरगामा :-
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें