 |
वाहन जांच अभियान |
ग्राम समाचार, पथरगामाः- कोरोना संक्रमण के संभाव्य प्रसार को देखते हुए उपायुक्त के आदेश अनुसार अंचलाधिकारी राजू कमल के द्वारा पथरगामा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह और पुलिस बल के सहयोग से पथरगामा चौक पर दो पहिया वाहन जांच अभियान सह फेस मास्क जांच अभियान चलाया गया।वाहन जांच के दौरान वाहन के कागजात, हेलमेट तथा मास्क आदि की गहन पड़ताल की गई।बेवजह अनावश्यक इधर उधर घूमने वाले से भी कड़ाई से पूछताछ की गई।अंचलाधिकारी ने सभी दुकानों में घूम घूम कर बिना मास्क पहने ग्राहकों की तलाश की।दुकानदारों को हिदायत किया गया कि बिना मास्क पहने दुकान को नहीं चलाएं तथा बिना मास्क पहने आए ग्राहकों को सामान नहीं देकर घर वापस जाकर मास्क पहनने का सलाह दें।लगातार कई दिनों से मास्क पहनने की अपील करने के बावजूद लोगों में सुधार नहीं देख बिना मास्क पहने लोगों को आज दंडित भी किया गया।आज बिना मास्क पहने कुल 5 लोगों का चालान काटा गया।मालूम हो कि गत दिनों स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना संक्रमित पाया जाने से प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से एहतियात बरता जा रहा है।
-:अमन राज, पथरगामा:-
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें