 |
घायल माँ बेटा |
ग्राम समाचार, पथरगामाः- थाना क्षेत्र के कस्तूरिया गांव में खेत में धान रोपने के विवाद में हुई मारपीट के मामले में पथरगामा थाना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मामला दर्ज कराया।खिरीयि देवी के बयान पर थाना कांड संख्या- 132/20 भादवि की धारा 341,323,325,504/34 के तहत जितेंद्र यादव, हेमंती देवी, चमक लाल यादव, सनाखा कुमारी पर तथा जितेंद्र यादव के बयान पर खिरिया देवी, राम पुकार यादव, मोहन यादव, चंदा देवी, दिलीप यादव, तेतरी यादव पर थाना कांड संख्या 133/20 भादवि की धारा 341,323,325,504/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।मालूम हो कि रविवार को धन रोपने के विवाद में हुई मारपीट में जितेंद्र यादव और उसकी मां हेमंती देवी घायल हो गई थी।
-: अमन राज, पथरगामा :-
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें