Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, दिया जरूरी दिशा निर्देश

ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में सोमवार शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर - पीताम्बर जल समृद्धि योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल योजना की प्रगति की समीक्षा की। सभी प्रखंडों में चल रहे कार्य की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए लगातार मानीटरिंग व फिल्ड विजीट करने को कहा। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार व अन्य पौधे लगाने को लेकर पौधे की आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर सभी कार्रवाई पूरी करने एवं एक दो दिन में पौधरोपण करने को कहा। इसमें सभी बीडीओ ने कहा कि पौधों की आपूर्ति के लिए संबंधित एजेंसी को आर्डर दे दिया गया है। एक – दो दिन में पौधों की आपूर्ति हो जाएगी। समीक्षा क्रम में पाकुड़ प्रखंड का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने को लेकर अविलंब योजनाओं के प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं, 15 वें वित्त आयोग के तहत कंपोस्ट पिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं साक पिट पर ज्यादा फोकस करने को कहा। उन्होंने सभी प्रखंडों को अलग  अलग लक्ष्य दिया और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। प्रत्येक पंचायत में योजना लेने को कहा ताकि लेबर इंगेजमेंट को बढ़ाया जा सके। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी प्रखंडों में लंबित शौचालयों का निर्माण कार्य 31 जुलाई तक पूरा करने को कहा बीडीओ को क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण करने को कहा। एसबीएम के प्रखंड समन्वयक को भी प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर शौचालय निर्माण को गति देने व नियमित निरीक्षण प्रतिवेदन जिला को सर्मपित करने को कहा। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद जियो टैगिंग की जानी है और इसे एमआइएस पर अपलोड करना है, रिपोर्ट और एमआइएस में अंतर नहीं होना चाहिए। उपायुक्त ने मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाएं। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं चलेगी। विशेषकर हिरणपुर एवं पाकुड़ प्रखंड के बीडीओ को ठोस कदम अविलंब उठाने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, एसबीएम जिला समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे।
 
Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें