Pakur News: कांटेक्ट ट्रेसिंग अभियान के दौरान मिला एक और कोरोना पॉजिटिव: उपायुक्त
ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग (संपर्क खोज) में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा जुड़ा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग में कई लोगों को चिन्हित किया गया है। जिनका सैंपल संग्रह किया गया। इनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार देर रात इसकी पुष्टि की है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 41 है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित मरीज को कोविड -19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंचीं, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया है। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा समुचित इलाज चल रहा है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें