ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पालियादाहा सूजन पाड़ा में गुरुवार को हुई मूसलाधार बरसात के दौरान बिजली गिरने से एक बृद्ध ब्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जानकारी के मुताबिक बज्रपात से मृत व्यक्ति का नाम सैयब मियां उर्फ बगड़ू मियां उम्र 68 वर्ष है । मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति खेतों की ओर बकरी लाने हेतु गया था । इसी दौरान मूसलाधार बरसात होने लगी।जिससे बचने के लिये वे एक दीवार के पास खड़े हो गये।इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ बिजली कड़की और बज्रपात से उनकी मौत हो गई।बहरहाल घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मदन कुमार तुरंत पालियादाहा पहुंचकर मामले की जानकारी ली।साथ ही लाश को जप्त कर अंत्यपरीक्षण हेतु पाकुड भेजने की तैयारी की जा रही है । इधर इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत संबंधित ब्यक्ति के परिजन को आपदा राहत कोष के तहत उचित मुआवजा दिया जायेगा।
ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें