Pakur News: हिरणपुर पाकुड़ मुख्य सड़क पर जहाँ तहाँ गड्ढे होने से आवागमन में भारी परेशानी

ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हिरणपुर  पाकुड़ मुख्य पथ के रविंद्र चोक के समीप मुख्य सड़क पर जहाँ तहाँ गड्ढे हो गए है ।जिससे आवागमन  करने वाले वाहन व राहगिरो का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।हल्की सी बारिस होने से ऐसे जलमग्न हो जाती है। मानो मुख्य सड़क पर तालाब बन गया हो।  ऐसा प्रतीत होता है।आने जाने वाली वाहनों में कभी भी दुर्घटना भविष्य में हो सकती है। उधर बाजार मुख्यालय के सुभाष चौक ,देवपुर पुल के निकट आदि कई जगहों मे सड़को पर बारिस का पानी जमा हो जाती है। इसका मुख्य कारण कमजोर लागत की सामग्री एवं भारी वाहनों की ओवर लोडिंग की होने के बजह से सड़कों में गड्ढे हो जाती है। मालूम कि इस मुख्य पथ से प्रतिदिन सेकड़ो संख्या में  छोटे बड़े पसेंजर वाहन भारी वाहनों का भी आवा जावी रहती है। कई आलाधिकारियों का भी वाहन का आवागमन होता है। पर इस जर्जर पथ की और किसी की नजर न ही ध्यानाकृष्ट नही होती है, कि ये गड्ढे वाली जर्जर मुख्य सड़क भविष्य के लिए कितनी सुरक्षित है। इस जर्जर पथ से ही लोगों को कठिनाई के साथ  प्रखण्ड मुख्यालय भी जाना पड़ता है।विवशतावश इस जोखिम भरे सड़क पर लोग यात्रा करने को मजबूर है। हिरणपुर प्रखण्ड वासियो को किसी कारण वस बाहर पाकुड़  या उच्य चिकित्सा हेतु बंगाल या अन्यंत्र आने जाने  के लिए यह लाइफ लाइन सड़क कही जाती है। सड़क पर अनगिनत बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। जो पूरी तरह जर्जर भी हो चुकी  है। जिस कारण ये उक्त सड़क के गड्ढे भविष्य में बड़ी दुर्घटना का आमन्त्रण दे रही है। परंतु इस जर्जर सड़क पर प्रखण्ड वासियो को तथा वाहनों की आने जाने में कठिनाइयों का सामना  करना पड़ता है।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें